कोरोनाशॉक और समाजवाद

 

कोरोनोवायरस के प्रति राज्यों की प्रतिक्रिया ने पूंजीवादी राज्यों और समाजवादी राज्यों के बीच एक खाई को गहरा कर दिया है। जबकि समाजवादी दृष्टिकोण विज्ञान, सार्वजनिक क्षेत्र की ज़िम्मेदारी, सार्वजनिक कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीयता के एक मजबूत लोकाचार को उजागर करता है, वहीं पूंजीवादी प्रतिक्रिया समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, विज्ञान की अनदेखी और मज़ाक उड़ाया है, और निजी क्षेत्र को सार्वजनिक स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए मुनाफ़े के कई रास्ते खोले हैं । इस रिपोर्ट में, हम क्यूबा, ​​वेनेजुएला, वियतनाम और केरल (भारत) जैसे समाजवादी राज्यों के बारे में जान ने की कोशिश करेंगे की कैसे प्रभावी ढंग से वायरस को कैसे से संभाल पाए हैं।

 

DOWNLOAD PDF